
लोकसभा में राहुल गांधी
नई दिल्ली:
संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ललित गेट पर बयान के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपनी बात रखी और तीखा हमला किया। उनके भाषण के 8 मुख्य बिंदू-
- गांधी जी के तीन बंदरों का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी का कहना है- सच को मत सुनो, सच को मत देखो, सच को मत कहो।
- कल सुषमा जी मुझसे मिलीं थीं, मैंने उनसे कहा मैं आपसे नाराज नहीं हूं। मैं सच बोल रहा हूं और सुषमा जी आपकी आंखें झुक गई थीं।
- हर कोई मानवीय काम करता है और उस मानवीत काम को हर किसी को बताता है। लेकिन सुषमा जी दुनिया में पहली शख्स हैं जो छिप कर मानवीय कार्य करती हैं।
- मैंने आपसे पूछ था आपको और आपके परिवार को कितना पैसा मिला। भ्रष्टाचार के जिन्न को कितने में बचाया बचाया आपने।
- दूसरा सवाल था, आपने ये काम छिप कर क्यों किया। क्या आपने ये बात प्रधानमंत्री को बतायीं, या बतायी थी।
- आपने कमर्शियल ट्रांजेक्शन की बात कही, कमर्शियल ट्रांजेक्शन से दोनों पक्षों या किसी एक को फायदा होता है। अब आप बता दें कि इससे आपको और ललित मोदी को क्या फायदा हुआ।
- मोदी जी आपकी रक्षा ये लोग नहीं कर रहे हैं, आप बोलिए, आप बोलने से डरिए मत, देश आपकी आवाज सुनना चाहते हैं।
- देश सुनना चाहता है आप ललित मोदी को क्यों बचा रहे हैं, भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्रियों को क्यों बचा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं