कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी बुधवार सुबह अपने संसदीय क्षेत्र के दो-दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादस्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका बयान गलत है।
उल्लेखनीय है कि साध्वी निरंजन ज्योति ने दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादास्पद बयान दिया था, जिसे लेकर लोकसभा व राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। साध्वी ने हालांकि बाद में दोनों सदनों में अपने बयान को लेकर माफी मांग ली थी।
राहुल दो दिन तक अमेठी में रहेंगे। वह अपने गोद लिए हुए गांव जगदीशपुर भी जाएंगे। इससे पूर्व राहुल सुबह लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरे। वहां से वह सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचे। वह वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं