विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2013

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने से कभी नहीं किया इनकार : दिग्विजय सिंह

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने से कभी नहीं किया इनकार : दिग्विजय सिंह
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं।

एक समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में सिंह ने कहा कि मीडिया ने राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से पेश किया।

सिंह ने कहा, "उन्होंने बस इतना कहा था कि वह पार्टी के लिए काम करना चाहेंगे और देश को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देंगे। इसका मतलब यह तो नहीं है कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते।" सिंह ने आगे कहा, "समय और सही अवसर आने दीजिए। उन्होंने जो कहा उससे ज्यादा क्यों समझा जाए?"

सिह ने कहा, "यदि जनता स्पष्ट बहुमत देती है या कांग्रेस पर्याप्त सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो अंतिम निर्णय उन्हीं (राहुल गांधी) निर्भर करेगा।" सिंह ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल यह निर्णय करेगा कि उसका नेता कौन होगा।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की तुलना गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं की जा सकती क्योंकि मोदी मीडिया की देन हैं। सिह ने कहा कि राहुल ने पूरे भारत की यात्रा की है और वह भारत की नब्ज पहचानते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी, प्रधानमंत्री पद, 2014 चुनाव, Digvijay Singh, Rahul Gandhi, PM Post, 2014 Election