कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पुडुचेरी (Puducherry) दौरे के अंतर्गत बुधवार को मछुआरों के साथ मुलाकात की. मछुआरों की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस सांसद ने उनकी तुलना 'समुद्र के किसान' से की और मछली पकड़ने के दौरान उनकी समस्याओं को समझने के लिए नौका में उनके साथ यात्रा करने की इच्छा भी जताई. गौरतलब है कि पुडुचेरी में अप्रैल-मई माह में चुनाव होने हैं और अपनी पार्टी के प्रचार अभियान का आगाज करने ही राहुल यहां पहुंचे हैं.एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले करीब पांच वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार को काम नहीं करने दिया.
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने आपके सपनों, आकांक्षाओं को छीन लिया है और उपराज्यपाल की संस्था को नष्ट करके लोगों के खिलाफ काम किया, जिस प्रकार वह सभी संस्थानों को नष्ट कर रह रहे हैं.' उन्होंने कहा कि आज, एक भारतीय को इस डर के बिना न्यायिक व्यवस्था से न्याय नहीं मिल सकता कि उसके साथ क्या होगा?अपनी पुडुचेरी यात्रा के दौरान मछुआरा समुदाय के लोगों से बातचीत की.
केंद्रशासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का अभियान शुरू करने की खातिर यहां आए राहुल ने कहा कि शब्दों के जरिए हर चीज का वर्णन नहीं किया जा सकता है और बेहतर तरीके से समझने के लिए अनुभव की आवश्यकता होती है. उन्होंने यहां मछुआरे की एक बस्ती की यात्रा के दौरान कहा कि अनुभव का मकसद उनकी समस्याओं और मुद्दों को समझना है क्योंकि प्रश्नों से चीजों का कुछ हद तक ही पता चल सकता है. राहुल ने तालियों के बीच कहा, ‘‘... कुछ चीजें नहीं बोली जा सकती हैं. कुछ अनुभवों का वर्णन नहीं किया जा सकता. इसलिए मुझे आपसे एक मदद की जरूरत है. अगली बार जब मैं यहां आऊंगा, तो मैं मछली पकड़ने वाली नाव में आपके साथ जाना चाहता हूं ताकि आपके अनुभवों को जान सकूं.''उन्होंने कहा कि इस अनुभव से उन्हें पुडुचेरी के मछुआरों के मुद्दों को समझने में मदद मिलेगी. (भाषा से भी इनपुट)
टेक इंडस्ट्री को बंधनों से निकालने की कोशिश कर रहे हैं: PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं