विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2013

बतौर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पहली एआईसीसी की बैठक आज

बतौर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पहली एआईसीसी की बैठक आज
नई दिल्ली: बतौर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की पहली बैठक आज होने जा रही है। इसमें एआईसीसी के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारी पर बात होगी।

बंद कमरे में होने वाली इस बैठक में 50 से ज्यादा पदाधिकारी शिरकत करेंगे जिनमें एआईसीसी के सभी महासचिव, सभी सचिव, राज्यों के प्रभारी सहित युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के प्रमुख भी होंगे ।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जयपुर में हुए कांग्रेस के दो दिवसीय ‘चिंतन-शिविर’ में 19 जनवरी को राहुल गांधी पार्टी उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे।

राहुल ने 23 जनवरी को औपचारिक तौर पर एआईसीसी में बतौर उपाध्यक्ष अपना पदभार संभाला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष, एआईसीसी की बैठक, Rahul Gandhi, Congress Meeting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com