कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) के दौरे के दौरान एक जनसभा में हिंदू और हिन्दुत्ववादियों की अलग-अलग परिभाषा समझाते हुए कहा कि हिंदू कभी रोता नहीं है, लेकिन हिंदुत्ववादी रोते हैं. राहुल ने कहा - ''नाथूराम गोडसे (हिंदुत्ववादी) को जब फांसी दी गई थी तो वह फफक-फफक कर रोया था. गांधी जी (हिंदू) को तीन गोलियां लगी थीं, वो रोये नहीं थे, हे राम बोला था. यह होता है हिंदू.'' स्वयं को हिंदू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुत्ववादी बताते हुए राहुल गांधी ने कहा - ''एक तरफ हिंदू है और दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी. एक तरफ सत्य, प्रेम और अहिंसा है और दूसरी तरफ झूठ, नफरत और हिंसा. हिंदू सच्चाई की राह पर चलते हैं, नफरत नहीं फैलाते. वहीं हिंदुत्ववादी नफरत फैलाते हैं और सत्ता छीनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.''
"अमेठी अब भी वही है लेकिन...": केंद्र सरकार के खिलाफ राहुल गांधी का मार्च
कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुत्ववादी महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की विचारधारा के लोग हैं जो सत्ता के लिए नफरत और हिंसा फैलाते हैं, झूठ बोलते हैं. राहुल ने कहा कि मोहन दास करमचंद गांधी हिंदू थे इसलिए उनको महात्मा गांधी कहा गया, लेकिन गोडसे को कभी महात्मा नहीं कहा जा सकता क्योंकि वह झूठ बोलता था, हिंसा और नफरत फैलाता था, और उसने हिंदू महात्मा गांधी के सीने में तीन गोलियां दागी थीं. महात्मा गांधी को हिंदू और गोडसे को हिंदुत्ववादी करार देते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''हिंदू कभी रोता नहीं है, लेकिन हिंदुत्ववादी लोग रोते हैं, क्योंकि वे झूठ बोलने वाले लोग होते हैं. नाथूराम गोडसे को जब फांसी दी गई थी तब वह फफक फफक कर रोया था. गांधी जी को तीन गोलियां लगी थीं, रोये नहीं थे, हे राम बोला था. यह होता है हिंदू.''
वाराणसी में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्नान पर कटाक्ष करते हुए और उनपर हिंदुत्ववादी होने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हिंदुत्ववादी अकेले गंगा स्नान करते हैं, लेकिन एक हिंदू करोड़ों लोगों के साथ स्नान करेगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहली बार देखा कि एक आदमी गंगा में स्नान कर रहा है, बाकी सबको बाहर कर दिया, योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) को हटा दिया, राजनाथ सिंह को बाहर फेंक दिया. पूरी दुनिया ने देखा कि एक आदमी अकेला गंगा में स्नान कर रहा है. देखिए, मैंने आपसे कहा था जब नरेंद्र जी छोटे थे तो उन्होंने मगरमच्छ से लड़ाई लड़ी थी, मुझे तो लगा कि तैरना ही नहीं आता -- गुस्से से हाथ फैला फैला के (नहा रहे थे)...''.अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी में बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने जगदीशपुर से हरिमऊ गांव तक पदयात्रा निकाली. पदयात्रा से पहले उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुत्ववादी सिर्फ झूठ की राजनीति करता है, उसका सच्चाई से कुछ लेना-देना नहीं होता. उसका काम झूठ का इस्तेमाल करना और झूठ का इस्तेमाल कर जनता से सत्ता छीनने का उपाय करना है.''
भाजपा भगाओ- महंगाई हटाओ नारे के साथ कांग्रेस की प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली गयी जिसमें बड़ी तादाद में अमेठी की जनता और कार्यकर्ता शामिल हुए. राहुल गांधी ने दावा किया कि ‘‘गांधी जी ने कहा था हिंदू का रास्ता सत्याग्रह और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह. एक सच्चाई के लिए लड़ता है और सच्चाई की राह पर चलता है उसका नाम हिंदू है. दूसरा झूठ के रास्ते पर चलता है, हिंसा फैलाता है, नफरत फैलाता है, उसका नाम हिंदुत्ववादी है.'' कांग्रेस नेता ने कहा, 'हिंदुस्तान में आज लड़ाई हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच है.''
स्मृति ईरानी के हाथों 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से हारने के बाद क्षेत्र में राहुल गांधी की सक्रियता कम हो गई थी लेकिन उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को वह फिर से यहां आए और पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले प्रियंका मेरे पास आई और कहा कि लखनऊ जाना है बैठक करनी है. मैंने बहन से कहा कि लखनऊ जाने से पहले मैं घर में अपने परिवार से बात करना चाहता हूं, और आज मैं यहां अपने परिवार का दिल से स्वागत करता हूं. आप मेरी बात सुनने आए, इसके लिए सबका दिल से धन्यवाद.'' अपनी हार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी परिस्थितियां बनीं, इससे आप भी सीखें, हमने भी सीखा. आपने आदेश दिया, हमने स्वीकार किया. आज अगर हम यहां खड़े हैं तो इसलिए कि किसी भी स्थिति में हमारा रिश्ता नहीं टूट सकता.''
राहुल ने कहा, 'मैं 2004 में राजनीति में आया और पहला चुनाव यहीं से लड़ा. मैंने आपसे काम करना सीखा, आपने मुझे रास्ता दिखाया. बस एक बात कहना चाहता हूं कि झूठ और सच में आप फर्क पकड़िये और सच्चाई के साथ खड़े होइए.'' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'आज की हालत आपको दिख रही है. देश के सामने दो सबसे बड़े सवाल हैं... बेरोजगारी और महंगाई, लेकिन इन सवालों का जवाब न मुख्यमंत्री देते हैं और न हीं प्रधानमंत्री.''.कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार और महंगाई पर जनता को जवाब नहीं दे रहे हैं, इसलिए ‘‘मैंने सोचा कि क्यों ना हम ही जवाब दे दें.''
अमेठी में राहुल गांधी की पदयात्रा के जरिए बीजेपी पर हल्ला बोल, चुनाव हारने के बाद यह दूसरा दौरा
प्रधानमंत्री मोदी पर पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में राहुल ने कहा, 'मोदी ने तीन काले कृषि कानून बनाए. पहले कहा कि ये किसानों के हित में हैं. हिन्दुस्तान के सभी किसान इसके खिलाफ खड़े हो गए तब, साल भर के आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं माफी मांगता हूं मुझसे गलती हो गई.' किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों को केन्द्र द्वारा अनुग्रह राशि नहीं दिए जाने का दावा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैंने संसद में सवाल पूछा कि सात सौ किसान शहीद हो गये, क्या आपने उन्हें मुआवजा दिया. मुझे जवाब मिला कि एक भी किसान शहीद नहीं हुआ.''
राहुल ने दावा किया, ‘‘पंजाब की (कांग्रेस नीत) सरकार ने 400 किसानों को मुआवजा दिया है. मैंने वह सूची संसद में रखी और कहा कि चार सौ किसान शहीद हुए, इनकी मदद करें. लेकिन जिसने (मोदी) कहा मैं माफी मांगता हूं उसने किसानों की मदद नहीं की.' मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मोदी जी कभी गंगा स्नान करेंगे, कभी केदारनाथ जाएंगे. आज लद्दाख में चीन की सेना हिंदुस्तान के अंदर बैठी है और चीन की सेना ने हजार किलोमीटर, दिल्ली जितनी बड़ी जमीन हिंदुस्तान से छीनकर अपनी बना ली मगर प्रधानमंत्री ने इस बारे में न कुछ कहा और न कुछ किया. एक बैठक में जब उनसे पूछा गया कि हिंदुस्तान की जमीन चीन ने ली है, तब उन्होंने कहा कि कोई जमीन किसी ने नहीं ली. थोड़ी देर बाद हिंदुस्तान का रक्षा मंत्रालय कहता है कि चीन ने हमारी जमीन ली है. यह देश की सच्चाई है और सच्चाई कोई छुपा नहीं सकता है.'
राहुल गांधी के इस दौरे में कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना समेत कई प्रमुख नेता शामिल थे.
राहुल और प्रियंका की अमेठी में 'बीजेपी भगाओ-महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं