कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राफेल डील पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि एचएएल को कमजोर करने के लिए सरकार की रणनीति है कि उसे उसके पैसे मत दो और भारत की रणनीतिक क्षमताओं को खत्म करके अनिल अंबानी को गिफ्ट दे दो.
मंगलवार को टि्वटर पर शेयर किए गए एक गए वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, 'संसद में कहा गया था कि एक लाख करोड़ रुपए एचएएल को इस सरकार ने दिया है. हमने उसे चुनौती दी, अपने बयान में उन्होंने कहा कि 26,570 करोड़ रुपए एचएएल को दिए गए गए हैं. मतलब रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में सीधे तौर पर झूठ बोला है. जब पीएम नरेंद्र मोदी ने राफेल डील को रद्द करके बायपास सर्जरी की थी और नया कॉन्ट्रेक्ट तैयार किया था तो रक्षामंत्रालय के सीनियर अधिकारियों ने पीएम के दखल पर एतराज जताया था या नहीं? इस पर निर्मला जी ने कहा कि एचएएल की मदद कर रहे हैं. छोटा सा सवाल था. डासौल्ट कंपनी ने एक भी विमान डिलिवर नहीं किया है, उस कंपनी को भारत सरकार की ओर से 30 हजार करोड़ रुपए पेमेंट दे दी गई है. एचएएल कंपनी ने हवाई जहाज डिलिवर कर दिया और उनका 15,700 करोड़ रुपए नहीं दिए गए.'
The PM pays 20,000 Cr. to Dassault before a single RAFALE is delivered but refuses to pay HAL 15,700 Cr. it is owed, forcing it to borrow 1,000 Cr to pay salaries.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 8, 2019
Meanwhile, the RM spins lie after lie but cannot answer my questions.
Watch & SHARE this Video. pic.twitter.com/VzgmkJjwUs
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'सरकार एचएएल को कम समझ रही है. अनिल अंबानी ने अपनी जिंदगी में कुछ नहीं बनाया. लेकिन एचएएल को कमजोर करने के लिए सरकार की रणनीति है कि उस पैसे मत दो. भारत की रणनीतिक क्षमताओं को खत्म कर दो और अनिल अंबानी को गिफ्ट दे दो.'
सोमवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस की चुनौती दी थी. राहुल गांधी ने कहा कि देश के चौकीदार लोकसभा (Lok Sabha) में आने से डरते हैं, क्योंकि चौकीदार ने ही चोरी की है. प्रधानमंत्री मेरे साथ केवल 15 मिनट बहस कर लें. इसके साथ ही एचएएल विवाद पर उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री ने मेरी बातों का जवाब नहीं दिया. सवाल का जवाब देने की बजाय वे ड्रामा कर रही हैं. इसके साथ ही राहुल ने फिर कहा कि रक्षामंत्री ने लोकसभा में झूठ कहा है.
बता दें, राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस की चुनौती दी थी. राहुल ने बीते गुरुवार को राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 20 मिनट तक डिबेट करने की चुनौती दी थी. राहुल गांधी ने कहा थी कि मुझे पीएम के साथ बहस करने के लिए सिर्फ 20 मिनट का समय दें. राफेल पर आमने-सामने बहस करने दें. मगर उनमें हिम्मत नहीं है. वहीं, उन्होंने निर्मला सीतारमण पर लोकसभा में झूठ बोलने का आरोप भी लगाया था. रविवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)को एक लाख करोड़ रुपये की खरीद का आदेश देने को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि एचएएल का कहना है कि उसे ‘एक पैसा भी नहीं मिला.'
(डिस्क्लेमर : अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने NDTV पर राफेल सौदे की कवरेज को लेकर 10,000 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है.)
VIDEO- कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए HAL ने लिया 962 करोड़ रुपये का कर्ज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं