विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2020

चीन को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला तो केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता से कही यह बात...

भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच देश में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गयी है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोला है.

चीन को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला तो केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता से कही यह बात...
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच देश में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गयी है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने बुधवार को बयान दिया कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए. इस बीच, प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे.'

उनके बयान पर पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा है, "राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि चीन जैसे अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर भी ट्विटर पर सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए. लेकिन वो वहीं इंसान हैं जिन्होंने जिन्होंने बालाकोट हवाई हमले और 2016 के उरी हमले के बाद सबूत मांगे थे."

बता दें कि भारत और चीन की सेनाओं ने सीमा पर गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान के अपने संकल्प को दिखाते हुए पूर्वी लद्दाख के कुछ गश्त बिंदुओं से 'सांकेतिक वापसी' के तौर पर अपने सैनिकों को वापस बुलाया है. वहीं, इस मुद्दे पर दोनों पक्ष बुधवार को एक और दौर की मेजर जनरल स्तर की वार्ता करने वाले हैं.

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पैंगोंग त्सो इलाके में पांच मई को हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद से दोनों पक्ष वहां आमने-सामने थे और गतिरोध बरकरार था. यह 2017 के डोकलाम घटनाक्रम के बाद सबसे बड़ा सैन्य गतिरोध बन गया था.

राहुल गांधी और कांग्रेस लद्दाख में भारतीय सेना की चीनी सेना के साथ चल रहे गतिरोध को लेकर लगातार हमले बोल रही है. राहुल गांधी ने मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी निशाने पर लेते हुए सवाल किया था कि 'क्या चीनी सेना भारत के अधिकार क्षेत्र में घुस आई है?'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
चीन को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला तो केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता से कही यह बात...
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com