विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2011

राहुल का वादा, जल्द आएगा भूमि अधिग्रहण विधेयक

लखनऊ: राहुल गांधी की पदयात्रा का आज चौथा दिन है। अलीगढ़ के मरर गढ़ी गांव में रात बिताने के बाद राहुल गांधी पहले देवका और वहां से गरोला गांव पहुंचे। वो अब तक करीब 60 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके हैं। अपनी यात्रा के तीसरे दिन राहुल ने किसानों से वादा किया कि वो किसानों को फायदा देने वाला भूमि अधिग्रहण विधेयक लोकसभा ले आएंगे। उन्होंने यूपी सरकार पर बिल्डरों के हाथों में खेलने का आरोप लगाया। राहुल 9 तारीख को अलीगढ़ में महापंचायत करने वाले हैं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, पदयात्रा, चौथा दिन