विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2011

कोई भी धर्म आतंक फैलाना नहीं सिखाता : राहुल

Mumbai: कांग्रेस महासचिव एवं सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि कोई भी धर्म निर्दोष लोगों की हत्या करने की शिक्षा नहीं देता। महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन औरंगाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि धर्म और आतंकवाद में कोई सम्बंध नहीं है। गांधी ने कहा, "दुनिया में ऐसा कोई धर्म नहीं है जो हिंसा या निर्दोष लोगों की हत्या की शिक्षा देता हो। आतंकवादी निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं और मैं इसकी निंदा करता हूं।" कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आतंक फैलाना अपराध है और निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं किया जा सकता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, राजनीति, भ्रष्ट्राचार