विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2011

राहुल ने पहली बार महसूस की विरोध की आंच!

राहुल गांधी को अपने दो दिवसीय दौरे में पहली बार महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर नौजवानों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: खासकर युवा मतदाताओं को रिझाकर उत्तर प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी के लिए महत्वाकांक्षी मिशन-2012 चला रहे पार्टी महासचिव राहुल गांधी को मंगलवार को शुरू हुए अपने दो दिवसीय दौरे में पहली बार महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर नौजवानों के ही तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मोर्चे पर जीत के लिए मिशन 2012 में अपनी तमाम ताकत झोंक रहे राहुल ने गत 10 जनवरी से शुरू हुए राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे पर छात्र-छात्राओं तथा युवाओं से मुलाकात कर उनके सवालों के जवाब देने के वास्ते इलाहाबाद, लखनऊ, झांसी और आगरा की यात्रा की। बहरहाल, समाजवादी पार्टी, वामदल तथा भारतीय जनता पार्टी समेत विपक्षी दलों ने राहुल का विरोध करने के लिए अपने युवा कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल किया और वह इसके जरिये मीडिया का ध्यान खींचने में काफी हद तक कामयाब भी रहे। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, राहुल का युवाओं से मिलना कांग्रेस प्रायोजित एजेंडा है। प्रदेश के नौजवान प्रचार के इन हथकंडों को अच्छी तरह समझ गए हैं। वे जानते हैं कि बड़ी-बड़ी बातें किए जाने के बावजूद उनके लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल के दौरे के वक्त युवाओं का विरोध प्रदर्शन स्वाभाविक है क्योंकि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस की नीतियों को लेकर उनके अंदर गुस्सा भर चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल, महसूस, विरोध, आंच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com