भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित किया.
हमीरपुर/मंडी:
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशाना साधा और उन पर राज्य में भ्रष्टों को बचाने एवं ‘‘माफिया राज’’ कायम रखने के आरोप लगाए.
शाह ने मंडी जिले के सेराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग और हमीरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि गत पांच वर्षों में विकास रुक गया है. कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के संरक्षण में विभिन्न माफिया के ‘‘बढ़ने’’ के कारण लोग आतंक के साये में रहने के लिए मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के चुनावी वादे : महिलाओं को सुरक्षा, माफिया पर लगेगी लगाम
शाह ने कहा, ‘‘गांधी-नेहरू परिवार के चार पीढ़ियों के वंशवादी शासन के दौरान कांग्रेस ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया और आज राहुल बाबा मोदी सरकार से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो कुछ भी किया है, वह कांग्रेस की क्षमता के परे है और इसी कारण से गांधी केंद्र सरकार के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री राज्य में भ्रष्टों का बचाव कर रहे हैं और ‘‘माफिया राज’’ कायम है. 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान नौ नवम्बर को होगा और मतों की गिनती 18 दिसम्बर को होगी.
यह भी पढ़ें : योगी ने कांग्रेस पर लगाया 'देव भूमि' को अपराध भूमि में तब्दील करने का आरोप
शाह ने कहा कि गत पांच वर्षों के कांग्रेस शासन के दौरान मुख्यमंत्री के पुत्र विक्रमादित्य सिंह की सम्पत्ति में ‘‘अभूतपूर्व’’ वृद्धि हुई है और यह 1.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 84 करोड़ रुपये हो गई है. अब यह राहुल गांधी पर है कि वह सिंह से पूछें कि उन्हें यह रुपये कैसे मिले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर बुरी तरह से असफल रही है और स्थिति इतनी खराब है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कोटखाई के गुड़िया बलात्कार मामले में एक व्यक्ति की हिरासत में मौत के सिलसिले में जेल में थे. शाह ने कहा कि इस घटना ने राज्य सरकार को शर्मिंदा किया है और लोग ऐसे जघन्य कृत्य के लिए कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे.
VIDEO : कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने विकास परियोजनाओं की धीमी गति एवं सुस्त क्रियान्वयन का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा मंजूर 71 राष्ट्रीय राजमार्गों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में असफल रही है.
(इनपुट भाषा से)
शाह ने मंडी जिले के सेराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग और हमीरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि गत पांच वर्षों में विकास रुक गया है. कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के संरक्षण में विभिन्न माफिया के ‘‘बढ़ने’’ के कारण लोग आतंक के साये में रहने के लिए मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के चुनावी वादे : महिलाओं को सुरक्षा, माफिया पर लगेगी लगाम
शाह ने कहा, ‘‘गांधी-नेहरू परिवार के चार पीढ़ियों के वंशवादी शासन के दौरान कांग्रेस ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया और आज राहुल बाबा मोदी सरकार से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो कुछ भी किया है, वह कांग्रेस की क्षमता के परे है और इसी कारण से गांधी केंद्र सरकार के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री राज्य में भ्रष्टों का बचाव कर रहे हैं और ‘‘माफिया राज’’ कायम है. 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान नौ नवम्बर को होगा और मतों की गिनती 18 दिसम्बर को होगी.
यह भी पढ़ें : योगी ने कांग्रेस पर लगाया 'देव भूमि' को अपराध भूमि में तब्दील करने का आरोप
शाह ने कहा कि गत पांच वर्षों के कांग्रेस शासन के दौरान मुख्यमंत्री के पुत्र विक्रमादित्य सिंह की सम्पत्ति में ‘‘अभूतपूर्व’’ वृद्धि हुई है और यह 1.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 84 करोड़ रुपये हो गई है. अब यह राहुल गांधी पर है कि वह सिंह से पूछें कि उन्हें यह रुपये कैसे मिले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर बुरी तरह से असफल रही है और स्थिति इतनी खराब है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कोटखाई के गुड़िया बलात्कार मामले में एक व्यक्ति की हिरासत में मौत के सिलसिले में जेल में थे. शाह ने कहा कि इस घटना ने राज्य सरकार को शर्मिंदा किया है और लोग ऐसे जघन्य कृत्य के लिए कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे.
VIDEO : कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने विकास परियोजनाओं की धीमी गति एवं सुस्त क्रियान्वयन का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा मंजूर 71 राष्ट्रीय राजमार्गों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में असफल रही है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं