तमिलनाडु के नए बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान हो गया है. नयनार नागेंद्रन को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. वहीं भाजपा ने अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव अन्नाद्रमुक के प्रमुख ई. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सरकार होगी. एआईएडीएमके की ओर से कोई मांग नहीं रखी गई है. वहीं एआईएडीएमके के आंतरिक मामलों में भी कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. सीटों का बंटवारा और मंत्री पद बाद में तय किया जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नैनार नागेंद्रन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है. नैनार नागेंद्रन ने आज ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. किसी और के नॉमिनेशन नहीं करने के बाद नयनार नागेंद्रन को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए शुक्रवार को ही नागेंद्रन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. वह टी नगर स्थित भाजपा के राज्य मुख्यालय 'कमलालयम' में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे.
बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन और भाजपा विधायक एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन ने अध्यक्ष पद के लिए नैनार नागेंद्रन का नाम प्रस्तावित किया था.
अन्नामलाई के स्थान पर अब नागेंद्रन को प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं