विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2011

राहुल भविष्य के नेता, प्रधानमंत्री मनमोहन ही : कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा युवा नेता राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बताए जाने पर सोमवार को कांग्रेस ने सफाई दी। पार्टी ने कहा कि राहुल भविष्य के नेता हैं जबकि प्रधानमंत्री तो मनमोहन सिंह ही हैं। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता जयंती नटराजन ने कहा, "राहुल गांधी निश्चित तौर पर पार्टी और देश के भविष्य के नेता हैं।" उन्होंने कहा, "मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री हैं और वह इस पद पर बने रहेंगे।" दरअसल, दिग्विजय सिंह ने रविवार को राहुल के जन्मदिन के मौके पर कहा था कि राहुल अब परिपक्व  हो चुके हैं और वह प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त हैं। उनके इस बयान का पार्टी के कई नेताओं ने समर्थन किया था। नटराजन से जब यह पूछा गया कि राहुल कब प्रधानमंत्री बनेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, "यह राहुल तय करेंगे और इसका फैसला पार्टी आलाकमान को करना है। देश की जनता फैसला करेगी।" उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने बतौर प्रधानमंत्री गत सात वर्षो में शानदार काम किया है। नटराजन ने लगे हाथ राहुल की भी प्रशंसा करने में देरी नहीं की। उन्होंने कहा, "राहुल ने किसानों, पिछड़ों और शोषितों के बीच जाकर गजब का परिवर्तन किया है। उन्होंने युवाओं को भी पार्टी से जोड़ा है।" उन्होंने कहा कि राहुल ने पार्टी और उसके अग्रिम संगठनों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। "वह सिर्फ युवाओं के ही नहीं बल्कि देश के आइकॉन हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल, भविष्य, नेता, प्रधानमंत्री, मनमोहन, कांग्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com