विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 29, 2020

भारतीय सीमा में घुसने पर राफेल बेड़े का स्वागत ऐसे किया INS Kolkata ने, सुनें पूरा AUDIO

राफेल की टुकड़ी UAE के अल धाफरा एयरबेस से उड़ान भरने के बाद पश्चिमी अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोत INS कोलकाता से संपर्क स्थापित किया. इस दौरान राफेल के ऐरो लीडर और आईएनएस कोलकाता के बीच बातचीत हुई. 

Read Time: 2 mins
भारतीय सीमा में घुसने पर राफेल बेड़े का स्वागत ऐसे किया INS Kolkata ने, सुनें पूरा AUDIO
राफेल बेड़े ने INS कोलकाता युद्धपोत को किया संपर्क. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट बेडे़ में शामिल होने के लिए फ्रांस से भारत आ रहे पांच राफेल फाइटर जेट (Rafae Fighter Jets) मंगलवार की रात संयुक्त अरब अमीरात में रुके थे, इसके बाद बुधवार की दोपहर उन्होंने यहां से भारत के लिए उड़ान भर दी है. उम्मीद की जा रही है, ये विमान दोपहर तीन बजे के आस-पास हरियाणा के अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे. लेकिन इस बीच एक दिलचस्प घटना सामने आई है. दरअसल, राफेल जेट के बेड़े ने उड़ान भरने के बाद भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS कोलकाता को संपर्क किया, जिसके बाद दोनों में बातचीत हुई. 

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, राफेल की टुकड़ी UAE के अल धाफरा एयरबेस से उड़ान भरने के बाद पश्चिमी अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोत INS कोलकाता से संपर्क स्थापित किया. इस दौरान राफेल के ऐरो लीडर और आईएनएस कोलकाता के बीच बातचीत हुई. 

राफेल और INS कोलकाता के बीच हुई बातचीत कुछ यूं है-

INS Kolkata Delta63: ऐरो लीडर, भारतीय समुद्री क्षेत्र में आपका स्वागत है.

Rafale leader: बहुत धन्यवाद. समुद्र की रखवाली करने के लिए भारतीय युद्धपोत का होना आश्वस्त करता है.

INS Kolkata: आपके आकाश में गर्व के साथ उड़ान भरने को लेकर शुभकामनाएं. हैप्पी लैंडिंग.

Rafale leader: आपको शुभकामनाएं. हैप्पी हंटिंग. ओवर एंड आउट.

बता दें कि फ्रांस के साथ हुई राफेल विमानों की डील के तहत भारत को 36 राफेल विमान मिलने हैं. इनमें से पहले पांच विमान बुधवार को भारत पहुंच रहे हैं. अगले महीने इन विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाना है. 

Video: आज भारत पहुंच रहा राफेल, अंबाला में छत पर नहीं जाने की अपील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
घर में मौत का सन्नाटा, दीवार पर चिपकी आस्था.. भोले बाबा की 'आजादी' की वजह जानिए
भारतीय सीमा में घुसने पर राफेल बेड़े का स्वागत ऐसे किया INS Kolkata ने, सुनें पूरा AUDIO
'90 डिग्री की खड़ी चढ़ाई, ताबड़तोड़ फायरिंग':  गोलियां से छलनी होने के बाद भी टाइगर हिल पर तिरंगा लहराने वाले कैप्टन
Next Article
'90 डिग्री की खड़ी चढ़ाई, ताबड़तोड़ फायरिंग': गोलियां से छलनी होने के बाद भी टाइगर हिल पर तिरंगा लहराने वाले कैप्टन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;