विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

अबूधाबी के क्राउन प्रिंस होंगे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, पीएम मोदी ने कहा शुक्रिया

अबूधाबी के क्राउन प्रिंस होंगे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, पीएम मोदी ने कहा शुक्रिया
नई दिल्ली: अबूधाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान अगले साल भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने रविवार को इसकी घोषणा की.

स्वरूप ने ट्वीट किया, 'हम भारत के प्रिय मित्र अबूधबी के महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान का 2017 के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करने की उम्मीद करते हैं.'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में मोहम्मद बिन जायेद ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने के लिए उनको धन्यवाद दिया.

शहजादे नाहयान ने कहा, 'हमारे गहरे रिश्ते इतिहास से गहराई से जुड़े हैं. हमारा रणनीतिक सहयोग बढ़ा है और यह विकास की साझा आकांक्षाओं से प्रेरित है.'

शहजादे की यात्रा से संबंध बनेंगे मजबूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने का न्यौता स्वीकार करने पर अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का रविवार को शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय संबंध को और बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने ट्वीट किया, 'वर्ष 2017 के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शोभा बढ़ाने पर सहमत होने पर आपका शुक्रिया.' इस पर मोहम्मद बिन जायद ने जवाब दिया, 'मुझे आपके गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने की खुशी है. आपके दोस्ताना देश की और भी तरक्की एवं समृद्धि की कामना करता हूं.'
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि शहजादे की यात्रा से भारत संयुक्त अरब अमीरात के संबंध को और बढ़ावा मिलेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अबूधाबी, मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान, गणतंत्र दिवस परेड, विकास स्वरूप, पीएम मोदी, R-Day, Abu Dhabi, Crown Prince, Vikas Swaroop, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com