चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लोकायुक्त ने दिए जांच के आदेश दिए हैं। ट्रास्टपोर्ट के एक मामले में यह जांच के आदेश दिए गए हैं। बादल और उनके रिश्तेदारों पर 73 रुटों पर प्राइवेट बसें चलाने का आरोप लगा है। यह सभी बसें बिना परमिट दौड़ रही थी।पंजाब के लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके रिश्तेदारों की अवैध एसी बसें चलने की एक गैर सरकारी संगठन की शिकायत की जांच का आदेश दिया है। सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि शिकायत का संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) डीएस धालीवाल ने पुलिस महानिरीक्षक लोकपाल शाम लाल को मामले की जांच करने और एक नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। गैर सरकारी संगठन ग्लोबल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने लोकायुक्त को दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा है कि पांच सितंबर, 2007 को बादल ने चंडीगढ़ के तत्कालीन प्रशासक एस एफ रोड्रिग्स को चंडीगढ़ में निजी एस बसों के प्रवेश एवं चलने देने के लिए पत्र लिखा था जबकि चंडीगढ़ में निजी साधारण एव एसी बसों का परिचालन मना है। बादल के राजनीतिक सलाहकार दलजीत सिंह चीमा ने यहां कहा, जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती है तबतक बादल परिवार इस पर कोई बयान नहीं देगा।(इनपुट भाषा से भी)