भारतीय जनता पार्टी (BJP) पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के खिलाफ जालंधर में प्रदर्शन कर रही है. राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ जालंधर के कंपनी बाग चौक में भाजपा नेताओं ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. इस दौरान कुछ किसानों ने भाजपा नेताओं के प्रदर्शन में घुसने की कोशिश की. हालांकि, भाजपा के प्रदर्शन का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने रोक लिया.
बीजेपी नेता रविवार को जालंधर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान इन प्रदर्शनों का विरोध करते हुए रैली स्थल पर पहुंच गए. भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों के आमने-सामने आने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. बीजेपी के प्रदर्शन में घुसने की कोशिश कर रहे किसानों को पुलिस ने 100 मीटर पहले ही रोक दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं