
पंजाब में कोरोनावायरस से दूसरी मौत हो गई है.
अमृतसर:
कोरोनावायरस से संक्रमित 62 वर्षीय एक मरीज की यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में रविवार की शाम को मौत हो गई. राज्य में कोविड-19 से मौत का यह दूसरा मामला है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की प्रधानाचार्य डॉ सुजाता शर्मा ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि की.
उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति को नवांशहर के 70 वर्षीय एक निवासी के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ . 70 वर्षीय व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से 18 मार्च को मौत हो गई. पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 38 मामले सामने आ चुके हैं.
लगातार बढ़ रहा कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं