पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. राज्य के निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए. पंजाब निर्वाचन कार्यालय की ओर से किये गए एक ट्वीट से ये जानकारी दी गई है. सीईओ पंजाब डॉ एस करुणा राजू (IAS) कोविड जांच में संक्रमित पाए गए हैं. वह कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सावधानी बरतते हुए घर पर पृथकवास में हैं. जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हों, कृपया जांच कराएं और अपना ध्यान रखें.
दिल्ली में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा केस, 8 माह में सर्वाधिक मामले
भारत के चुनाव आयोग ने पंजाब समेत पांच राज्यों में मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद राजू ने शनिवार को यहां प्रेस कान्फ्रेंस भी की थी. चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इसके तहत यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की गई थी. यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी और आखिरी चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा. वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही दिन में मतदान होगा. जबकि मणिपुर में दो चरणों में चुनाव कराया जाना है.
चुनावी राज्यों में पीएम मोदी की तस्वीर का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में नहीं होगा इस्तेमाल : सूत्र
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के लिए 15 जनवरी तक रैलियों, सभा, रोड शो, साइकिल या बाइक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही 15 जनवरी के बाद कोविड से उपजी स्थिति की समीक्षा का भी संकेत दिया है. हालांकि चुनावी राज्य यूपी, पंजाब में कोरोना के केस में बढ़ोतरी भी हो रही है.
पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार बहुकोणीय मुकाबला है. एक तरफ सत्तारूढ़ कांग्रेस, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी, अकाली दल-बसपा का गठबंधन है तो बीजेपी भी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी है. कई किसान संगठनों ने भी चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. इससे मुकाबला काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं