विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2013

पंजाब : नवजात को पहले नाना ने और फिर फेसबुक पर बेचा गया

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में एक नवजात बच्चे को बेचने के आरोप में एक नर्स समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों में बच्चे का नाना भी शामिल है।

पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है। पकड़े गए लोगों ने बताया कि दिल्ली के एक व्यापारी को 8 लाख रुपये में इस बच्चे को बेचे जाने से पहले भी दो बार बच्चे को बेचा जा चुका था। बच्चे के नाना ने बताया कि उसने 45 हजार रुपये में बच्चा एक नर्स को बेचा था, उसने आगे बच्चे को तीन लाख रुपये में बेच दिया। इसके बाद तीसरे व्यक्ति ने इसे आठ लाख रुपये में दिल्ली के एक व्यापारी को बेच दिया। इस डील के लिए आरोपियों ने सोशल साइट फेसबुक की भी मदद ली थी। इसी वेबसाइट के जरिये सौदा हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्चे को बेचा, पंजाब में बच्चे को बेचा, फेसबुक पर बच्चे को बेचा, Baby Sold, Baby Sold On Facebook, New-born Sold, Punjab Police