भूस्खलन के बाद मलबे के ढेर में बदले पुणे के मालिण गांव में मरने वालों की संख्या 77 तक पहुंच गई है। एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन की मदद से मलबा हटाने के काम में जुटी हैं और इस काम में उन्हें स्थानीय लोगों की ओर से भी मदद मिल रही है।
मलबा हटाने के काम में लगे लोगों का कहना है कि अब किसी के जिंदा रहने की उम्मीद कम ही है, लेकिन बावजूद इसके उन्हें उम्मीद है कि वे कुछ और लोगों को मलबे से जीवित निकाल पाएंगे।
अब भी करीब 80 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, जबकि कल मलबा हटाने के दौरान 29 और शवों को निकाला गया। गांव से मिट्टी हटाने का काम अगले दो दिन में पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है।
30 जुलाई को हुई भूस्खलन की इस घटना में 44 मकान ध्वस्त हो कर मलबे में दब गए थे। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने तथा पूर्ण पुनर्वास की व्यवस्था किए जाने की घोषणा की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं