कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड (Hospital ICU) में आग लगने की खबर है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये आग पुणे छावनी (Pune Cantonment) इलाके स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में लगी है. ऐसा बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी है. ताजा जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में जुटी है.
विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है...
Maharashtra: Fire breaks out at ICU ward of Sardar Vallabhbhai Patel Hospital at Pune cantonment. Three fire tenders rushed to the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 5, 2020
होटल में तब्दील कोविड अस्पताल में आग
आपको बता दें कि पिछले महीने ही आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijaywada) में एक होटल में 9 अगस्त की सुबह आग लग गई थी. इस होटल का इस्तेमाल Covid-19 के मरीजों के इलाज के लिए एक कॉरपोरेट अस्पताल द्वारा किया जा रहा था.इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई थी जबकि 20 को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है. मृतकों के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद क ऐलान किया गया था.
अहमदाबाद कोविड अस्पताल में आग
पिछले महीने 6 ही गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad Covid-19 hospital fire updates) शहर में एक कोविड-19 (Covid-19) के अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो हई थी. ये आग शहर के श्रेय अस्पताल के आईसीयू में लगी थी. बता दें कि ये अस्पताल शहर में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए बनाया गया था. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से हादसे में मारे गए लोगों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं