विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2021

पुलवामा हमले की बरसी पर PM मोदी : 'भारतीय इस दिन को नहीं भूल सकते, शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं'

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय उस दिन को कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने कहा कि देश हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता है.

पुलवामा हमले की बरसी पर PM मोदी : 'भारतीय इस दिन को नहीं भूल सकते, शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं'
पीएम मोदी ने चेन्नई में पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को किया याद.
नई दिल्ली:

पुलवामा हमले की बरसी पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारतीय इस दिन को नहीं भूल सकते, शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं.' चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आर्मी के एक समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देगी.' 

बता दें कि पीएम ने यहां पर स्वेदशी अत्याधुनिक अर्जुन युद्धक टैंक भी सेना को सौंपा. इन टैंकों का निर्माण तमिलनाडु में किया गया है. इसके साथ ही 118 अर्जुन टैंकों की नई खेप आर्मी में शामिल होगी. पीएम ने कहा कि 'देश के दो डिफेंस कॉरिडोर्स में से एक तमिलनाडु में है. इसे अब तक 8,100 करोड़ के निवेश का वादा मिल चुका है. आज मैं पूरी तरह से स्वदेश में डिजाइन और तैयार किए गए अर्जुन मेन बैटल टैंक (MK-1A) को देश को समर्पित करते हुए बहुत गर्वित महसूस कर रहा हूं.'

पीएम ने कहा कि 'तमिलनाडु पहले ही भारत में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का अग्रणी हब है. अब मैं देख रहा हूं कि तमिलनाडु भारत का टैंक मैन्युफैक्चरिंग हब भी बनता दिख रहा है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com