विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2019

पुलवामा हमला: गुजरात के व्यापारी ने शहीदों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की

गुजरात के व्यापारी ने पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को 1-1 लाख रुपये बतौर आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है.

पुलवामा हमला: गुजरात के व्यापारी ने शहीदों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की
पुलवामा हमले के बाद पूरा देश सदमें में
अहमदाबाद:

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शनिवार को कहा कि एक स्थानीय व्यापारी ने पुलवामा हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के परिवार को 1-1 लाख रुपये बतौर आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वह व्यवसायी अहमदाबाद स्थित जय सोमनाथ इन्फ्रास्ट्रक्चर के मालिक बाबूभाई पटेल हैं. पटेल ने कहा कि राज्य के भाजपा विधायक शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के लिए आर्थिक योगदान देने पर भी चर्चा करेंगे. व्यवसायी के योगदान के बारे में पटेल ने बताया, मेरा मानना है कि यह घोषणा हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों की मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करेगी. ऐसे दानदाता गुजरात के गौरव होंगे. 

पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारुक समेत पांच अलगाववादी नेताओं की वापस ली सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला में शहीद जवानों को हिन्दुस्तान ने नम आंखों से विदाई दी. पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें इस अर्धसैनिक बल के कम से कम 40 से ज्यादा जवान शहीद और कई घायल हुए थे. यह हमला पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने किया था. बंगाल, केरल, बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों में शहीदों का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पुलवामा हमले के विरोध में निकाले गये एक कैंडल मार्च का नेतृत्व किया और कहा कि देश अपने वीर जवानों के साथ खड़ा है. 

पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों के साथ मारपीट और धमकी की खबरें, जम्मू में तीन दिन से लगा है कर्फ्यू

घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाते हुए उससे एमएनएफ का दर्जा छीन लिया था. इसके अलावा सीमाशुल्क बढ़ाने का भी फैसला किया है. भारत वैश्विक मंच से पाकिस्तान को अलग थलग करने की कोशिशों में जुटा है. वही कड़ी देशों ने इस आतंकी घटना की निंदा की है. और आतंक के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में उसका साथ देने का आश्वासन दिया है.    

Video: मेरे बेटे ने जो किया मैं उससे सदमें में- आतंकी के पिता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com