विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

बीजेपी महासचिव ने कहा, धर्मनिरपेक्ष होती हैं दालें

बीजेपी महासचिव ने कहा, धर्मनिरपेक्ष होती हैं दालें
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने कहा कि दालें धर्मनिरपेक्ष होती हैं, जबकि गाय को ऐसा नहीं माना जाता। प्रोटीन सुरक्षा और कीमतों पर लगाम सुनिश्चित करने के लिए दलहन के उत्पादन में आत्मनिर्भरता की वकालत करते हुए राव ने यह बात कही।

एक लोक नीति फोरम 'भारत नीति' की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में राव ने कहा, 'जब हम गायों के बारे में बात करते हैं तो इसे सांप्रदायिक करार देकर इसका राजनीतिकरण किया जाता है। आज हम एक अहम विषय 'दाल' पर चर्चा कर रहे हैं। दालें गायों की तरह नहीं होतीं और वे धर्मनिरपेक्ष होती हैं... मुझे उम्मीद है कि इसे सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाएगा।'

राव ने कहा कि देश में ज्यादातर लोग शाकाहारी हैं और उनके लिए प्रोटीन की मुख्य स्रोत दालें हैं। लिहाजा, प्रोटीन सुरक्षा और कीमतों पर लगाम सुनिश्चित करने के लिए दालों के उत्पादन में आत्म-निर्भरता की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, मुरलीधर राव, धर्मनिरपेक्ष, दाल, गाय, प्रोटीन, BJP, Murlidhar Rao, Pulses, Cow, Secular, Protein