विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2021

यूनियन बैंक ने कर्मचारियों के लिए जारी किया था नवरात्रि ड्रेस कोड, विरोध होने पर वापस लिया सर्कुलर

बैंक ने 7-15 अक्टूबर के बीच नवरात्रि के लिए अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस-कोड लागू किया था.

यूनियन बैंक ने कर्मचारियों के लिए जारी किया था नवरात्रि ड्रेस कोड, विरोध होने पर वापस लिया सर्कुलर
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

बैंक कर्मचारी यूनियन के कड़े विरोध और सोशल मीडिया पर निंदा के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक को अपने कर्मचारियों के लिए नवरात्रि समारोह के लिए ड्रेस कोड सर्कुलर वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. मुंबई में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय के डिजिटलीकरण विभाग के महाप्रबंधक एआर राघवेंद्र की ओर से 'नवरात्रि उत्सव और ड्रेस कोड' शीर्षक से एक सर्कुलर जारी किया गया था.

बैंक ने 7-15 अक्टूबर के बीच नवरात्रि के लिए अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस-कोड लागू किया था. इसका पालन नहीं करने पर 200 का जुर्माना भी लगाने की बात कही गई थी. 

1 अक्टूबर को जारी सर्कुलर में यह भी कहा गया था कि रोजाना सभी कर्मचारियों को एक ग्रुप फोटो भेजना भी अनिवार्य है. अपने निर्देशों में बैंक ने नौ दिनों के लिए नौ रंग की ड्रेस तय की थी. इन रंगों में पीला, हरा, नारंगी, सफेद, शाही नीला, गुलाबी, बैंगनी, सलेटी और लाल शामिल थे. चेक वाली शर्ट में बेस कलर को माना जाएगा. 

कर्मचारी महासंघ ने तर्क दिया कि 'कार्यालय में एक धार्मिक त्योहार मनाने के लिए आधिकारिक निर्देश जारी करना, ड्रेस कोड तय करना और जुर्माना लगाना डिजिटलीकरण विभाग का नियमित आधिकारिक मामला नहीं है.'

अखिल भारतीय यूनियन बैंक कर्मचारी महासंघ ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को एक पत्र में कहा था, 'नवरात्रि एक धार्मिक त्योहार है,. समाज के एक धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने के प्रति उच्च सम्मान रखने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में इसे निजी तौर पर मनाया जाना चाहिए, न कि आधिकारिक तौर पर. किसी भी त्योहार को मनाना स्वैच्छिक है. इसमें किसी भी निर्देश और कोई भी जुर्माना लागू करने की जगह नहीं है. '

साथ ही कहा गया कि 'बैंक के 100 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ.'

दिल्ली के 'मिनी बंगाल' में कैसी हैं दुर्गा पूजा की तैयारियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com