लखीमपुर :लखनऊ::
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले के निघासन थाना परिसर में 14 वर्षीय एक लड़की की कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि कल शाम लापता हुई सोनम का शव देर रात निघासन थाना परिसर स्थित निर्माणाधीन भवन के पास एक पेड़ से लटकता पाया गया। पुलिस अधीक्षक डीके राय ने बताया कि सोनम निर्माणाधीन भवन के नजदीक स्थित मैदान में जानवर चराने के लिये घर से निकली थी। शाम तक नहीं लौटने पर उसकी मां तरन्नुम ने तलाश शुरू की और देर रात उसका शव पेड़ से लटकता हुआ पाया। उन्होंने बताया कि सोनम की मां की शिकायत पर बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। राय ने बताया इस मामले में निघासन के थानाध्यक्ष तथा दो उपनिरीक्षकों समेत थाने में तैनात सभी 11 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ इंस्पेक्टर रंगीला सिंह यादव को मामले की जांच सौंपी गई है और इस सिलसिले में एक दल भी गठित किया गया है। राय ने बताया हमने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने की गुजारिश की है। साथ ही इसकी अलग से जांच कराई जा रही है कि कहीं इस कांड में पुलिसकर्मियों की कोई भूमिका तो नहीं है। उन्होंने बताया कि तीन डाक्टरों के पैनल से सोनम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं