
कर्नाटक में बंद के दौरान सड़क पर लेटे लोग
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मांड्या जिले में किसानों और कन्नड़ समर्थक समूहों द्वारा बंद बुलाया गया
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाप प्रदर्शन कर रहे हैं लोग
कर्नाटक को तमिलनाडु को कावेरी से पानी देने का है आदेश
मांड्या कावेरी बेसिन का सबसे महत्वपूर्ण इलाका है. इस क्षेत्र में आमतौर पर कावेरी के मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन होते रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक में मंगलवार को टायर जलाए और एक बड़े हाइवे को ब्लॉक कर दिया. इन विरोध प्रदर्शनों की वजह से राज्य सरकार को तमिलनाडु और केरल की ओर जाने वाली 700 बसों को भी रोकना पड़ा. सरकार ने कहा है कि मंड्या जिले के स्कूल कॉलेज दो दिन तक बंद रहेंगे. कृष्णा राज सागर बांध तथा वृंदावन गार्डन में प्रवेश शुक्रवार तक बंद रहेगा.

2007 के कावेरी न्यायाधिकरण के फैसले को लेकर तमिलनाडु ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि वह कर्नाटक को पानी देने के लिए कहे. इस न्यायाधिकरण को दो राज्यों के बीच चल रहे विवाद का समाधान खोजने के लिए बनाया गया था.
कर्नाटक का कहना है कि उसके जलाशयों में कम वर्षा के कारण पर्याप्त पानी नहीं है. उसने 10000 क्यूसेक पानी प्रतिदिन की पेशकश की है, तमिलनाडु और पानी चाहता है और सुप्रीम कोर्ट ने अगले 10 दिन के लिए हर दिन 15000 क्यूसेक पानी देने का निर्देश दिया है. इस मामले पर अगली सुनावई 16 सितंबर को होगी.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शांति की अपील की है. उन्होंने इस मामले को लेकर बेंगलुरु में दोपहर को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई. पूर्व विधायक वातल नागराज और उसके कन्नड़ समर्थक संगठन ने शुक्रवार को राज्य में बंद का आह्वान किया है.
बीजेपी चाहती है कि सरकार इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में नई अपील दाखिल करे और पार्टी ने राज्य सरकार के कदमों की निंदा की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक, तमिलनाडु, कावेरी जल विवाद, मांड्या, कर्नाटक बंद, Karnataka, Tamil Nadu, Kaveri Water Dispute, Mandya, Karnataka Bandh