
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर केजरीवाल के विरोध में नारेबाजी
रेलवे स्टेशन पर बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन
दिल्ली की समस्या छोड़कर भागने का लगाया आरोप

मनीष सिसोदिया ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया कि पीएम मोदी के इशारे पर दिल्ली पुलिस और बीजेपी मिलकर अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रहे हैं? दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में घटना होती रही और वह मूकदर्शक बनी रही.
मोदी जी के इशारे पर दिल्ली पुलिस और बीजेपी मिलकर @ArvindKejriwal पर हमले की साजिश रच रहे हैं? क्या आज सुबह की घटना उसका रिहर्सल थी?
— Manish Sisodia (@msisodia) September 8, 2016
क्या वजह है कि कल शाम से दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी और CM office द्वारा आगाह करने के बाद भी ये हुआ?
— Manish Sisodia (@msisodia) September 8, 2016
दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में धक्कामुक्की होती रही और वो मूकदर्शक बनी रही। चैनलों के कैमरे पहले से बुलाये गए थे। जाहिर है सब कुछ प्री-प्लान था
— Manish Sisodia (@msisodia) September 8, 2016
पंजाब दौरे पर अरविंद केजरीवाल के सामने चुनौती असंतुष्ट नेताओं से निपटने की होगी. केजरीवाल पार्टी उन असंतुष्ट नेताओं से मिलेंगे जो सुच्चा सिंह छोटेपुर के हटाए जाने के बाद से तल्ख तेवर अपनाए हुए हैं. साथ ही वह उन लोगों से भी मुलाकात करेंगे, जो पार्टी का टिकट न मिलने से नाराज़ हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से कुछ पार्टी के खिलाफ बगावत भी कर सकते हैं.
दिल्ली से विधायक देवेंद्र सहरावत ने पंजाब में टिकट के बदले महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगाया था. ऐसे आरोपों के बाद पार्टी से जुड़े कई लोग नाराज़ हैं. इसके अलावा 11 सितंबर को केजरीवाल किसान घोषणापत्र भी जारी करेंगे. इससे पहले वह युवाओं के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, पंजाब दौरा, बीजेपी महिला मोर्चा, AAP, Arvind Kejriwal, Punjab Tour, BJP