विज्ञापन
This Article is From May 17, 2017

मध्य प्रदेश : बूचड़खाने के विरोध में गोरक्षकों ने किया मंत्रियों का घेराव

मध्य प्रदेश में लगता है गोरक्षा के नाम पर बजरंग दल और दूसरे दक्षिणपंथी संगठन सरकार की भी सुनने के मूड़ में नहीं हैं. उज्जैन में शनिवार को स्वघोषित गोरक्षकों का वीडियो वायरल हुआ तो वहीं मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आदमपुर में बूचड़खाने के मुद्दे पर 28 मंत्रियों के बंगले का घेराव किया.

मध्य प्रदेश : बूचड़खाने के विरोध में गोरक्षकों ने किया मंत्रियों का घेराव
भोपाल में बन रहे बूचड़खाने का बजरंग दल और अन्य संगठन विरोध कर रहे हैं
भोपाल: मध्य प्रदेश में लगता है गोरक्षा के नाम पर बजरंग दल और दूसरे दक्षिणपंथी संगठन सरकार की भी सुनने के मूड़ में नहीं हैं. उज्जैन में शनिवार को स्वघोषित गोरक्षकों का वीडियो वायरल हुआ तो वहीं मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आदमपुर में बूचड़खाने के मुद्दे पर 28 मंत्रियों के बंगले का घेराव किया.

भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ता आदमपुर में बन रहे बूचड़खाने का विरोध करने मंत्रियों के बंगले पर पहुंचे, कोई खुली जीप में तो कहीं अलग-अलग दल बनाकर, पोस्टर-बैनर हाथों में लेकर 28 मंत्रियों के बंगलों का घेराव हुआ. घेराव में प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि गाय के मुद्दे पर किसी की नहीं सुनेंगे.

जरंग दल के विभाग संयोजक लोकेन्द्र मालवीय ने कहा ग्रामीण विकास मोर्चे के साथ पिछले चार महीने से उन्होंने मंत्री, विधायक, जिलाधिकारी के यहां 2500 आपत्तियां लगाईं लेकिन उन्हें दरकिनार करते हुए बूचड़खाने के लिए ज़मीन आवंटित की गई है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मोर्चा और बजरंग दल के कार्यकर्ता इस संदर्भ में ज्ञापन देने आए हैं कि वे यह बूचड़खाना किसी भी क़ीमत पर खुलने नहीं देंगे चाहे उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े.

शनिवार को ही स्वघोषित गौरक्षकों ने उज्जैन में एक शख्स को गाय को नुकसान पहुंचाने के शक में बुरी तरह पीटा था. पुलिस ने मामला दर्ज तो किया लेकिन सिर्फ धमकाने और मारपीट का, कहा विवाद पैसों के लेनदेन का था. मंगलवार को भी इन कार्यकर्ताओं को रोकने, समझाने या इस मुद्दे पर बात करने सरकार का कोई प्रवक्ता सामने नहीं आया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
मध्य प्रदेश : बूचड़खाने के विरोध में गोरक्षकों ने किया मंत्रियों का घेराव
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com