
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने रसोई गैस की बढ़ती कीमत (Rise in price of LPG cylinder) के मसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्ववीट करके रसोई गैस के मामले में सरकार पर महिलाओं की 'पीड़ा' को नहीं समझने का आरोप लगाया है. प्रियंका ने लिखा, 'महंगाई बढ़ती जा रही है. सिलेंडर भराने के पैसे नहीं हैं, काम-धंधे बंद हैं. ये आम महिलाओं की पीड़ा है. इनकी पीड़ा पर कब बात होगी? महंगाई कम करो.'

नवजोत सिद्धू ने सलाहकारों को किया तलब, "खतरनाक" बयानों को लेकर अमरिंदर ने लगाई थी फटकार
इससे पहले, प्रियंका ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तंज कसा था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ''उज्ज्वला में मिले 90 प्रतिशत सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं क्योंकि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 सालों में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है.' प्रियंका ने यह भी कहा, ‘अगर उज्ज्वला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे.'
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसी माह उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से ''प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना'' (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0) के दूसरे चरण की शुरुआत की थी.उन्होंने उज्ज्वला योजना-दो के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मोदी ने उज्ज्वला योजना के पहले चरण के पांच लाभार्थियों से बातचीत भी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं