विज्ञापन
This Article is From May 26, 2014

देश के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला संदेश

देश के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला संदेश
नई दिल्ली:

भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने देशवाशियों के साथ संवाद भी शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर देश और दुनिया के तमाम लोगों के नाम यह संदेश जारी किया है।

मेरे प्यारे देशवासियों और विश्व के नागरिकों,
नमस्ते!

भारत के प्रधान मंत्री की शासकीय वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है।

इस वेबसाइट को आपस में सीधी बातचीत का एक अति महत्वपूर्ण माध्यम मानता हूं। मैं विश्वभर के लोगों से संपर्क बनाने के लिए तकनीकी शक्ति और सोसल मीडिया में दृढ़ विश्वास करता हूं। मुझे आशा है कि इस मंच से एक व्यक्ति के विचारों को सुनने, समझने और जानने का अवसर मिलेगा।।

इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी नवीन सूचनाएं, मेरे भाषणों, कार्यक्रमों, विदेश दौरों के बारे में अद्यतन जानकारी और बहुत कुछ प्राप्त कर सकेंगे। मैं भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे नए कदमों के बारे में भी आपको अवगत कराता रहूंगा।

इस वेबसाइट पर एक बार फिर आपका हार्दिक स्वागत है और आशा है कि आने वाले महीनों में अनेक मुद्दों पर आपके साथ चर्चा करूंगा।

आपका,
नरेंद्र मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री का संदेश, देश के नाम प्रधानमंत्री का संदेश, Indian Prime Minister, Modi Swearing In Ceremony, Narendra Modi