विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में मनाएंगे अपना जन्मदिन, बांध के गेटों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को गुजरात यात्रा जाएंगे, इस साल गृह राज्य का छठा दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में मनाएंगे अपना जन्मदिन, बांध के गेटों का करेंगे उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी अगले माह गुजरात की यात्रा के दौरान नर्मदा बांध के गेटों का उद्घाटन करेंगे.
अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी अगले माह अपना जन्मदिन गृह राज्य गुजरात में मनाएंगे. वे इस दौरान वहां नर्मदा बांध के गेट का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी का इस वर्ष अपने गृह राज्य का यह छठा दौरा होगा.  

गुजरात में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी के दौरे बढ़ गए हैं. मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन भी गुजरात में मनाएंगे. वे अपनी गुजरात यात्रा के दौरान नर्मदा बांध के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन करेंगे. नए गेटों से बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर हो गई है.

यह भी पढ़ें : हमारी मानसिकता है भारत को पर्यटन केंद्र बनाने की राह में रोड़ा : पीएम नरेंद्र मोदी

राज्य बीजेपी के प्रवक्ता भरत पंड्या के अनुसार‘‘धर्मगुरुओं और अन्य लोगों की मौजूदगी में मोदी केवड़िया में नर्मदा बांध का उद्घाटन करेंगे. बाद में वे वड़ोदरा जिले के दभोई में जनसभा को संबोधित करेंगे.’’

VIDEO : विकास नहीं बन सका जन आंदोलन


यह इस साल मोदी का अपने गृह राज्य का छठा दौरा है. मोदी के दौरे से पहले राज्य में 6 से 15 सितंबर के बीच नर्मदा महोत्सव यात्रा का आयोजन किया जाएगा.
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: