नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मिलने आई भगवत गीता चैम्पियनशिप लीग की विजेता मरयम आसिफ सिद्दीकी को बधाई दी।
इस्कॉन द्वारा हाल ही में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुंबई की रहने वाले 12 साल मरयम ने भगवत गीता चैम्पियनशिप में पहला स्थान पाया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान मरयम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और स्वच्छता अभियान के लिए ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये के दो दान दिए।
मोदी ने मरयम को भगवत गीता चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई दी और विभिन्न धर्मों पर पांच पुस्तकें भेंट कीं। उन्होंने मरयम से कहा कि विभिन्न धर्मों में उनकी रुचि सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा है।
मरयम के साथ उनकी माता फरहान आसिफ सिद्दीकी और पिता आसिफ नसीम सिद्दीक भी प्रधानमंत्री से मिले।
इस्कॉन द्वारा हाल ही में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुंबई की रहने वाले 12 साल मरयम ने भगवत गीता चैम्पियनशिप में पहला स्थान पाया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान मरयम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और स्वच्छता अभियान के लिए ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये के दो दान दिए।
Met my young friend, Maryam Asif Siddiqui, winner of Bhagavad Gita Champion League organised by ISKCON. pic.twitter.com/tqDSHHmPUn
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2015
मोदी ने मरयम को भगवत गीता चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई दी और विभिन्न धर्मों पर पांच पुस्तकें भेंट कीं। उन्होंने मरयम से कहा कि विभिन्न धर्मों में उनकी रुचि सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा है।
मरयम के साथ उनकी माता फरहान आसिफ सिद्दीकी और पिता आसिफ नसीम सिद्दीक भी प्रधानमंत्री से मिले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भगवद् गीता, भगवत गीता, मरियम सिद्दीकी, Geeta Competition, पीएम मोदी, Bhagwad Gita, Maryam Asif Siddiqui, Maryam Siddiqui, PM Modi