प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2019 में आखिरी बार अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए आज (रविवार) देश को संबोधित करेंगे. इसका प्रसारण 11 बजे शुरू होगा. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी इसी मुद्दे पर आज इस कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी ने अपने आज के कार्यक्रम के लिए जनता से उनके सुझाव और विचार मांगे थे. सामाजिक मुद्दों की बात करें तो इस महीने भारत में महंगाई से इतर जो एक मुद्दा देश व विदेशों में चर्चा में रहा, वह है नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा. हाल ही में पीएम मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान से इस कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों पर चुप्पी तोड़ी थी. माना जा रहा है कि आज भी वह इसी मुद्दे पर अपनी बात रख सकते हैं.
बताते चलें कि आज होने वाला यह कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी की 60वीं 'मन की बात' होगा. हर महीने के अंतिम रविवार को यह कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है. आखिरी बार इसे 24 नवंबर, 2019 को प्रसारित किया गया था. उस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रामजन्मभूमि को लेकर सुनाए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया था. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 3 अक्टूबर, 2014 को इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिए देश के अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं. देश में चलने वाले कई अभियानों व इसमें शामिल प्रेरणादायी लोगों का पीएम इस कार्यक्रम में जिक्र कर चुके हैं.
VIDEO: कागजों के नाम पर मुस्लिमों को किया जा रहा गुमराह : पीएम मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं