सोनिया गांधी आज 74 वर्ष की हो गईं.
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्धायु होने की कामना की. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दें.'' सोनिया गांधी आज 74 वर्ष की हो गईं. वह सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से सोनिया गांधी कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में काम कर रही है. आज ही के दिन 1946 में उनका जन्म हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से 1968 में उनका विवाह हुआ.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं