राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज बेंगलुरु के नज़दीक तुमकुर में ए-वन मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिसे कर्नाटक सरकार ने विकसित किया है। इस ऐप के ज़रिये लोग घर बैठे ही इनकम टैक्स रिटर्न भरने से लेकर बिजली, पानी और टेलीफोन बिल के साथ-साथ म्युनिसिपल टैक्सेज और ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन कर सकते हैं।
एम-वन ख़ास तौर पैर मोबाइल फ़ोन्स के लिए विकसित किया गया है। इसका इस्तेमाल चार तरीकों से किया जा सकता है। स्मार्ट फ़ोन में 'कर्नाटक मोबाइल वन' एप डाउनलोड करके या मोबाइल पर https://www.mobile.karnataka.gov.in वेबसाइट पर जाकर। तीसरा विकल्प है आईवीआर मेनू इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन से *161# डायल करना होगा और चौथा विकल्प है 161 को मेन्यू एसएमएस करें।
इन सभों के साथ-साथ इसमें एक ख़ास एप्लीकेशन भी है। साफ़ सफाई और सड़कों की बिगड़ी हालात के लिए। बस आपको आईकेयर विंडो में जाकर तस्वीर लेनी है। यह ऐप जियो टैगिंग तकनीक की मदद से संबंधित स्थानीय विभाग को खुद ही तस्वीर भेज देगा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस ऐप का उद्घाटन करते हुए कहा की देश में अपने तरह का यह पहला कदम है जो की एक नई शरुआत करेगा और आम लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी
सरकार के तक़रीबन सभी विभागों को एम-वन से जोड़ा गया है। इसके साथ ही होटल, टेलिकॉम, टैक्सी, अस्पताल और यात्रा सेवाओं से जुड़ी लगभग सभी निजी कंपनियां भी शामिल हैं। रेलवे रिजर्वेशन से लेकर बस और हवाई जहाज़ की टिकट बुकिंग में यह ऐप मददगार साबित होगा।
एम-वन की शरुआत बीजेपी सरकार के वक़्त ही हुई थी, लेकिन पार्टी के अन्तर्कलह की वजह से बार-बार मुख्यमंत्री बदलने की वजह से यह प्रोजेक्ट अधर में लटक गया था, लेकिन सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं