विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2012

राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वालों को भी देना पड़ सकता है हलफनामा

नई दिल्ली: अब तक एमपी और एमएलए ही अपनी संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड का ब्योरा देते हैं लेकिन चुनाव आयोग इस बात पर गंभीरता से सोच रहा है कि क्यों नहीं महामहिम की दौड़ में शामिल उम्मीदवारों से भी हलफनामा भरवाया जाए।

रायसीना की रेस में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही अपनी संपति और आपराधिक रिकार्ड से जुड़ा हलफनामा भरना पड़ सकता है।

देश का चुनाव आयोग इस मसले पर विचार कर रहा है कि क्यों नहीं लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तर्ज पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों से हलफनामा भरने को कहा जाए।

फिलहाल एमपी और एमएलए के लिए चुनाव लड़ते वक्त अपनी संपति और देनदारियों की जानकारी देनी होती है। साथ ही उम्मीदवार अपने आपराधिक रिकार्ड का पूरा ब्यौरा भी हलफनामे में देते हैं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति चुनाव, President Election, हलफनामा Affidavit