विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2014

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, भगवान के लिए संसद की गरिमा बनाए रखें सांसद

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, भगवान के लिए संसद की गरिमा बनाए रखें सांसद
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज सांसदों से अपील की कि वे संसद की उस गरिमा और प्रतिष्ठा को बनाये रखे जो हमें विरासत में मिली है।

प्रणब ने कांग्रेस के करण सिंह, भाजपा के अरुण जेटली सिंह और जदयू के शरद यादव को उत्कृष्ठ सांसद पुरस्कार प्रदान करने के लिए आयोजित एक समारोह में यह बात कही।

उन्होंने कहा, 'एक बात मैं कहना चाहूंगा, ईश्वर के लिए दोनों सदनों के सदस्य सदन की गरिमा और प्रतिष्ठा को बनाये रखें जो हमें विरासत में मिली है। हमें इसे और आगे ले जाना है।' उन्होंने कहा कि यह (संसद) आजादी का प्रतीक है। इसे बनाये रखना हम सदस्यों की जिम्मेदारी है।

राष्ट्रपति ने मोदी का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली पार्टी के नेता ने संसद में प्रवेश करने से पहले उसके द्वार पर झुककर नमन किया। यह संस्था की पवित्रता, गरिमा का सम्मान करने का प्रतीक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति, संसद, संसद की गरिमा, Pranab Mukherjee, प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, Pranab Mukerjee, President Pranab Mukherjee, Parliament