विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2013

दीर्घायु हों मोदी, प्रार्थना करता हूं कि पीएम न बनें : जदयू प्रवक्ता त्यागी

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 64वां जन्मदिन हैं और अपनी माता जी के अलावा मोदी ने तमाम लोगों से शुभकामना संदेश लिए। मोदी को तमाम लोगों ने फूल और बधाई संदेश भी दिए।

बधाई संदेश देने वालों में जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता केसी त्यागी भी शामिल हैं। त्यागी ने कहा कि वह मोदी की लंबी उम्र के लिए कामना करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि वह प्रधानमंत्री न बनें।

कुछ माह पूर्व जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा के साथ अपने 17 वर्ष पुराने रिश्तों को खत्म कर लिया था। भाजपा में मोदी के उन्नयन से जदयू नाराज है।

भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को पीएम प्रत्याशी बनाए जाने की बात पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी का यह निर्णय आत्मनाशी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मोदी का जन्मदिन, जनता दल यूनाइटेड, केसी त्यागी, Narendra Modi, BJP's Plan, Modi's Birthday, JDU, BJP, KC Tyagi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com