विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2014

प्रशांत भूषण की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू रक्षा सेना का हंगामा

नई दिल्ली:

दिल्ली में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता प्रशांत भूषण की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विष्णु गुप्ता नाम के एक युवक ने हंगामा किया। खुद को हिंदू रक्षा सेना का अध्यक्ष बता रहा यह युवक पर्चे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में घुसा और प्रशांत भूषण को गद्दार कहते हुए नारेबाजी करने लगा। वह भूषण के कश्मीर से सेना हटाने को लेकर रायशुमारी कराने वाले विवादित बयान का विरोध कर रहा था।

सोमवार शाम पांच बजे के करीब महिला प्रेस क्लब में 'आप' के नेता प्रशांत भूषण और नर्मदा बचाओ आंदोलन के आलोक कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी। तभी विष्णु गुप्ता नाम का यह युवक पर्चे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में घुस गया और नारेबाजी करने लगा।

इससे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफरातफरी मच गई। वह प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए बयान का विरोध कर रहा था। उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'प्रशांत भूषण देश के गद्दार हैं.. उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं है।'

उसने प्रशांत भूषण पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक अमेरिकी एजेंट हैं और देश के लिए बेहद  खतरनाक हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रशांत भूषण, आप नेता प्रशांत भूषण, प्रशांत भूषण की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हिंदू रक्षा सेना, आम आदमी पार्टी, Prashant Bhushan, Prashant Bhushan's Press Conference