यह ख़बर 25 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

देश की आर्थिक मंदी के लिए प्रणब जिम्मेदार : संगमा

खास बातें

  • संगमा ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही उन्हें दौड़ से बाहर नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया में चमत्कार हो सकता है और होता है।
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति पद के दूसरे उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा ने वित्त मंत्री और यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी पर निशाना साधा है। संगमा ने प्रणब को देश की आर्थिक मंदी के लिए जिम्मेदार बताया है। संगमा ने कहा कि बतौर वित्त मंत्री प्रणब देश में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और रुपये के अवमूल्यन के लिए जिम्मेदार हैं। बीजेपी एआईएडीएमके और बीजू जनता दल समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार संगमा ने रविवार को यह बात स्वर्ण मंदिर की यात्रा के दौरान कही।

साथ ही संगमा ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही उन्हें दौड़ से बाहर नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया में चमत्कार हो सकता है और होता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com