पर्यावरण मंजूरी पर खास अनुरोधों के संबंध में जयंती नटराजन के आरोप को ‘‘गंभीर मुद्दा’’ बताते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि वह उन फाइलों की समीक्षा करेंगे, जिसके बारे में बाह्य प्रभाव होने के आरोपों का उल्लेख किया गया है।
उन्होंने कहा, सोनिया गांधी को लिखे पत्र में जयंती नटराजन ने जो खुलासा किया है वह गंभीर चिंता का विषय है और यह एक गंभीर मुद्दा है। यह पत्र आज सार्वजनिक हो गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्री के तौर पर यह उनकी ड्यूटी है कि वह उन खास फाइलों की समीक्षा करें जहां पत्र के अनुसार कथित तौर पर बाह्य प्रभाव डाला गया था।
जावडेकर ने कहा, मैं निश्चित तौर पर उन फाइलों की समीक्षा करूंगा और देखूंगा कि क्या तथ्य हैं। नटराजन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्हें पर्यावरण अनुमति पर राहुल गांधी से विशेष अनुरोध प्राप्त हुए थे और परिणामस्वरूप उन्होंने बड़ी परियोजनाओं को खारिज कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं