धोलपुर:
राजस्थान के धौलपुर में एक स्कूल बस पर बिजली का तार गिरने से बस में आग लग गई। इस हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए हैं।
एक स्कूल टीचर भी ज़ख्मी हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को धौलपुर के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना धौलपुर के बसेडी इलाके में हुई।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने राजस्थान के टोंक जिले में बारातियों को ले जा रही एक निजी बस के हाईटेंशन तार के संपर्क में आ जाने से 15 लोगों की मौत हो गई थी और 25 अन्य झुलस गए थे।
बिजली के झूल रहे तारों से बस के छू जाने से बस में करंट आ गया था, जिससे 15 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। ऊर्जा विभाग ने इस हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की थी।
एक स्कूल टीचर भी ज़ख्मी हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को धौलपुर के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना धौलपुर के बसेडी इलाके में हुई।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने राजस्थान के टोंक जिले में बारातियों को ले जा रही एक निजी बस के हाईटेंशन तार के संपर्क में आ जाने से 15 लोगों की मौत हो गई थी और 25 अन्य झुलस गए थे।
बिजली के झूल रहे तारों से बस के छू जाने से बस में करंट आ गया था, जिससे 15 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। ऊर्जा विभाग ने इस हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
धौलपुर, स्कूल बस हादसा, बस पर गिरा तार, स्कूल बस में आग, Dholpur, School Bus Fire, Power Cable Falls On Bus