विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2012

रांची : जीन्स पहनने वाली लड़कियों पर तेज़ाब फेंकने की धमकी

रांची: झारखण्ड की राजधानी रांची में जगह-जगह पोस्टर चिपकाकर महिलाओं एवं युवतियों को जीन्स नहीं पहनने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा उन्हें हमेशा दुपट्टा ओढ़कर घर से बाहर निकलने के लिए भी कहा गया है।

पोस्टर में महिलाओं, युवतियों और लड़कियों को धमकी दी गई है कि यदि उन्होंने जीन्स पहनी या दुपट्टे के बगैर बाहर निकलीं तो उन पर तेजाब से हमला किया जाएगा। पुलिस ने इसे अराजक तत्वों की करतूत बताया है। ये पोस्टर हाथ से लिखे हुए हैं और इन्हें झारखण्ड मुक्ति संघ ने सेंट जेवियर्स कॉलेज और अलबर्ट एक्का चौक के आसपास चिपकाया है।

पोस्टरों के मुताबिक, "20 अगस्त से लड़कियों के लिए जीन्स पहनने पर प्रतिबंध होगा। यदि कोई लड़की जीन्स पहने हुए या दुपट्टे के बगैर पाई जाती है तो उन पर और उनके घर पर एसिड से हमला होगा।"

पोस्टर में औद्योगीकीकरण के कारण लोगों के विस्थापन को लेकर भी चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है, "भूमि अधिग्रहण करने वाली कम्पनियों के खिलाफ हमले किए जाएंगे।"

वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "इस गिरोह के बारे में हमने पहली बार सुना है। यह अराजक तत्वों का काम हो सकता है। हम इसमें शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीन्स पहनने पर पाबन्दी, तेज़ाब फेंकने की धमकी, रांची में पोस्टर, रांची में जीन्स पहनने पर पाबन्दी, झारखंड मुक्ति संघ, Jharkhand Mukti Sangh, Ranchi Poster, Women Wearing Jeans
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com