नई दिल्ली:
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा सरकार और संगठन में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की बात सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि यह तो राहुल की परिवार का पेशा है। रही बात सक्रिय भूमिका की तो क्या इससे पहले तक वह बगैर सक्रिय भूमिका के ही फैसले ले रहे थे।
भाजपा नेता बलवीर पुंज ने कहा, "यह तो पारिवारिक पेशा है। वह तो पहले से ही सक्रिय हैं। अधिक से अधिक यही होगा कि सिर्फ पद का नाम महासचिव से कुछ और हो जाएगा।"
उन्होंने कहा, "राहुल पहले से ही सक्रिय थे और बगैर जिम्मेदारी के ही फैसले ले रहे थे। यदि वह कोई औपचारिक पद ले लें तो शायद जिम्मेदार हो जाएं।"
पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि इससे उनकी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि उस पार्टी में कौन कहां जाएगा, जिसमें आंतरिक लोकतंत्र ही नहीं है।
भाजपा नेता बलवीर पुंज ने कहा, "यह तो पारिवारिक पेशा है। वह तो पहले से ही सक्रिय हैं। अधिक से अधिक यही होगा कि सिर्फ पद का नाम महासचिव से कुछ और हो जाएगा।"
उन्होंने कहा, "राहुल पहले से ही सक्रिय थे और बगैर जिम्मेदारी के ही फैसले ले रहे थे। यदि वह कोई औपचारिक पद ले लें तो शायद जिम्मेदार हो जाएं।"
पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि इससे उनकी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि उस पार्टी में कौन कहां जाएगा, जिसमें आंतरिक लोकतंत्र ही नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं