विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2015

गीता की घर वापसी का 'श्रेय' लिया पप्पू यादव ने, अखबार में छपवाया विज्ञापन

गीता की घर वापसी का 'श्रेय' लिया पप्पू यादव ने, अखबार में छपवाया विज्ञापन
सोमवार को गीता का भारत में स्वागत किया गया (फाइल फोटो)
पटना: पाकिस्तान से गीता की घर वापसी तो हो गई लेकिन इसके साथ ही उसे भारत लाने का श्रेय भी अपने सिर लिया जाना शुरु हो गया है। गीता की घर वापसी को बिहार चुनावों में भुनाने की कोशिश करते हुए लोकतांत्रिक जनअधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने अखबार में विज्ञापन देकर कहा - मिथिला की बेटी का पाकिस्तान से आना उनकी ही कोशिशों का नतीजा है।
 

लोक जनतांत्रिक पार्टी के नेता पप्पू यादव (फाइल फोटो)

चुनाव परवान पर हों तो नेता किसी भी मामले पर राजनीति करने से बाज़ नहीं आते। राजनीतिक पार्टी लोजपा के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने एक अख़बार में विज्ञापन देकर दावा किया है कि 13 अगस्त को उन्होंने ही प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि पाकिस्तान में मिली गीता दरअसल बिहार के सहरसा की रहने वाली है और उसे वापस लाने की कोशिश की जाए। इस विज्ञापन में लिखा गया है कि - रंग लाया हमारा प्रयास, बिछोह की जिन्दगी से लौटी मिथिला की बेटी गीता अपने देश।

भारत तुम्हारा ख्याल रखेगा

इससे पहले पाकिस्तान से सोमवार को स्वदेश वापस लौटी मूक-बधिर लड़की गीता से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘घर वापसी पर स्वागत है, गीता’ साथ ही उसकी देखभाल करने वाले पाकिस्तान के ईधी फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा भी की गई। सालों पहले गीता गलती से सीमा पर भटक कर पाकिस्तान चली गई थी।

बाद में पीएम मोदी ने ट्वीट किया 'तुम्हारी घर वापसी पर बहुत अच्छा लग रहा है। तुम्हारे साथ आज समय गुजारना वाकई बहुत अच्छा रहा।’ उन्होंने गीता को आश्वासन दिया कि उसके परिवार का पता लगाने की हर संभव कोशिश की जाएगी और उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। भेंट के दौरान पीएम मोदी ने कहा 'पूरा भारत तुम्हारा ख्याल रखेगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गीता की घर वापसी, ईधी फाउंडेशन, पप्पू यादव, लोजपा, नरेंद्र मोदी, बिहार चुनाव 2015, Geeta Returns Home, Edhi Foundation, Pappu Yadav, Narendra Modi, Bihar Elections 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com