विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

पोलियो मुक्त राष्ट्र का दर्जा दिखावटी तो नहीं?, यूपी में मिले लक्षण

पोलियो मुक्त राष्ट्र का दर्जा दिखावटी तो नहीं?, यूपी में मिले लक्षण
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र का दर्जा दिया और अभी साल ही बीता होगा कि फिर उत्तर प्रदेश में इस बीमारी लक्षण पाए जाने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग हाथ पांव फूल गए हैं।

जानकारी के अनुसार यूपी में करीब 200 सैंपल में इस बीमारी के संकेत मिले हैं। विभाग के अधिकारियों को 5 से 15 साल से बच्चों में हाथ-पैर की मांसपेशियों में कमजोरी की शिकायत मिली।

एक रिपोर्ट के मुताबिक WHO ने यूपी के फरीदपुर, मीरगंज, बहेरी, और नवाबगंज तहसिल से करीब 208 स्टूल सैंपल मुंबई भेजे हैं। इनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

सूचना मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम ने हेल्थ सेंटरों पर जांच कर रिपोर्ट WHO को सौंपी है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्व स्वास्थ्य संगठन, WHO, पोलियो मुक्त भारत, यूपी में बीमारी, उत्तर प्रदेश, Polio Free India, Polio In UP, Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com