विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2015

पूछताछ के लिए थाने बुलाई गईं दो युवतियों पर पुलिसिया कहर, चार सस्पेंड

नई दिल्ली:

महिलाओं की सुरक्षा और संवेदनशीलता का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों ने दो युवतियों की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

रोहिणी साउथ थाने की एक पुलिस टीम छह महीने पहले हुई चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए 20 और 21 साल की दो युवतियों को मंगोलपुरी इलाके से थाने लेकर गई।

महिलाओं का आरोप है कि पूछताछ के दौरान सब इंस्पेक्टर राजबीर और तीन महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं इन पुलिसकर्मियों ने उनके गुप्तांगों में डंडा डालने की धमकी भी दी।

महिलाओं का आरोप है कि पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए कई बार बुला चुकी है और हर बार पूछताछ के बाद छोड़ देती थी, लेकिन शनिवार को उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ। महिलाएं यौन शोषण और कपड़े उतारने जैसे आरोप भी लगा रही हैं। पिटाई में लड़कियों को चोटें आई हैं और अब उनका इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है।

'आप' की विधायक राखी बिड़लान ने इस मामले को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों से शिकायत की। सब-इंस्पेक्टर राजबीर और तीन महिला पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 342, 509 और एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस पिटाई, थाने में पिटाई, दिल्ली पुलिस, पुलिसकर्मी सस्पेंड, Police Torture, Women Beaten Up, Delhi Police, Cops Suspended
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com